कायो आशिकान कराटे डो द्वारा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता बच्चों के लिए सम्मान समारोह का सफल आयोजन
मुख्य अतिथि संतन कुमार तिवारी ने मेडल विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि कराटे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है।

नीमडीह : रविवार को रघुनाथपुर वन विश्रामागार में कायो आशिकान कराटे डो द्वारा गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता बच्चों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी उपस्थित थे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, विशिष्ट अतिथि मुखिया सुभाष सिंह, बीट ऑफिसर राणाप्रताप महतो और सेवानिवृत्त जनसेवक संतोष प्रमाणिक शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत संस्था की ओर से गुलदस्ता देकर किया गया। मुख्य अतिथि संतन कुमार तिवारी ने मेडल विजेता बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि कराटे न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है, बल्कि मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास भी बढ़ाता है। विशेष रूप से लड़कियों के लिए यह आत्मरक्षा का एक महत्वपूर्ण साधन है। बालिकाओं को मार्शल आर्ट अवश्य सीखना चाहिए। वहीं अति विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने कहा कि मार्शल आर्ट केवल शारीरिक प्रशिक्षण का माध्यम नहीं है, बल्कि यह मानसिक शक्ति, संतुलन और अनुशासन को भी प्रोत्साहित करता है। कराटे जीवन में अनुशासन और आत्मनिर्भरता सिखाने का एक माध्यम है। समारोह में विजेता बच्चों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोल्ड मेडल विजेता में राम गोप और सीमा निवासी सुमन प्रमाणिक, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल विजेता में बुरुडीह निवासी राजकुमार टुडू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने कराटे का शानदार प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों और दर्शकों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना की और उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया। बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों और ग्रामीणों ने बच्चों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए प्रेरणादायक रहा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों और आत्मरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।