छाबड़ा गांव में पकड़ा गया संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक, मानसिक अस्वस्थ होने का दावा
चिकित्सकीय पर्ची में भी बांग्लादेशी उल्लेखित किया गया है।

बोकारो : चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत छाबड़ा गांव में ग्रामीणों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है जो खुद को बांग्लादेश का नागरिक बता रहा है। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम मस्सोम बिला बताया है और दावा किया है कि वह बांग्लादेश से आया है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त व्यक्ति देर रात गांव में संदिग्ध स्थिति में घूम रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर चंदनकियारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की। चिकित्सकीय जांच के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी मानसिक स्थिति को अस्वस्थ बताया। चिकित्सकीय पर्ची में भी बांग्लादेशी उल्लेखित किया गया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं लग रही है और वह अपना स्थायी पता भी स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है, और उसकी नागरिकता व प्रवेश के कारणों का पता लगाने के लिए अन्य एजेंसियों से भी समन्वय किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और यदि यह घुसपैठ का मामला हुआ तो उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सीमा सुरक्षा और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने की मांग की है।