रामगढ़ के गोला प्रखंड में हाथी की संदिग्ध मौत, जांच में जुटा वन विभाग
चोपादारू में हाथी की मौत से इलाके में सनसनी, घटनास्थल पर होगा पोस्टमार्टम

रामगढ़ : झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड अंतर्गत चोपादारू गांव में एक हाथी की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों द्वारा हाथी का शव देखे जाने के बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार हाथी की मौत किन कारणों से हुई है इसका फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। वन विभाग ने निर्णय लिया है कि हाथी का पोस्टमार्टम घटनास्थल पर ही कराया जाएगा, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सके। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। वन विभाग ने लोगों से शांति बनाए रखने और जांच में सहयोग करने की अपील की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।