ताज़ा-ख़बर

टाटा स्टील को बड़ा झटका, एमडी ऋतु राज सिन्हा का हार्ट अटैक से निधन, कंपनी ने जारी की आधिकारिक श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: VBN News Desk7 घंटे पहलेझारखण्ड

बीआईटी सिंदरी से टाटा स्टील के शीर्ष पद तक, ऋतु राज सिन्हा के तीन दशक के शानदार करियर को कंपनी ने किया याद

टाटा स्टील को बड़ा झटका, एमडी ऋतु राज सिन्हा का हार्ट अटैक से निधन, कंपनी ने जारी की आधिकारिक श्रद्धांजलि

जमशेदपुर : टाटा स्टील को उस समय गहरा आघात लगा जब टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (टीएसयूआईएसएल) के प्रबंध निदेशक ऋतु राज सिन्हा का हार्ट अटैक से अचानक निधन हो गया। कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उनके असाधारण योगदान को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। टाटा स्टील ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बीआईटी सिंदरी से 1990 में बीई की डिग्री प्राप्त करने के बाद सिन्हा ने उसी वर्ष टाटा स्टील में बतौर ग्रेजुएट ट्रेनी अपने करियर की शुरुआत की थी। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 1992 में उन्हें फाउंड्री विभाग में नियुक्त किया गया जहां उन्होंने विभिन्न तकनीकी और प्रबंधकीय भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तेज़ी से कॉर्पोरेट पदों पर प्रगति की। वर्ष 2001 में उन्हें हेड कोऑर्डिनेटर, टीओपी बनाया गया। इसके बाद 2002 में वे एमडी ऑफिस के एग्जिक्यूटिव ऑफिसर नियुक्त हुए। 2003 से 2007 के बीच उन्होंने कॉर्पोरेट सर्विसेज और एचआरएम के कई प्रमुख पद संभाले जिसके बाद उन्हें जनरल मैनेजर (बीडी एंड कॉरपोरेट सर्विसेज) के रूप में पदोन्नति मिली। 2014 में वे चीफ कॉर्पोरेट सर्विसेज, 2018 में चीफ कॉर्पोरेट एडमिनिस्ट्रेशन बने। वर्ष 2022 में उन्हें टीएसयूआईएसएल में भेजा गया और वे प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे। टाटा स्टील ने कहा कि सिन्हा न केवल एक कुशल प्रशासक थे बल्कि एक प्रेरणादायक नेता भी थे जिनके योगदान को कंपनी सदैव याद रखेगी।

इन्हें भी पढ़ें.