रांची में भीषण ठंड को लेकर स्कूल बंद करने का प्रशासन द्वारा निर्देश जारी किया गया
मौसम विभाग ने रांची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए ठंड के प्रभाव और शीतलहरी की संभावना जताई है.

रांचीः झारखंड में लगातार गिरते तापमान और शीतलहरी की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भारत मौसम विज्ञान केंद्र झारखंड, रांची द्वारा जारी विशेष बुलेटिन के अनुसार राज्य में अगले आदेश तक भारी ठंड और शीतलहरी की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने रांची जिले को येलो जोन की श्रेणी में चिन्हित करते हुए ठंड के प्रभाव और शीतलहरी की संभावना जताई है.
मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत अहम आदेश जारी किया है. इसके तहत रांची जिला अंतर्गत संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी विद्यालयों में KG से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए पठन-पाठन कार्य को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है. यह आदेश 27 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा और 31 दिसंबर 2025 तक लागू रहेगा. रांची जिला प्रशासन का कहना है कि अत्यधिक ठंड और शीतलहरी के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. विशेषकर छोटे बच्चों और किशोरों को सर्दी, खांसी, बुखार जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि विद्यार्थियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा सके.