छठ घाटों की तैयारी पर प्रशासन एक्शन मोड में, एसपी मुकेश लुणायत ने दिए सुरक्षा और साफ-सफाई के सख्त निर्देश : मनोज चौधरी
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि, सरायकेला के जगन्नाथ और कुदरसाई घाटों का एसपी, एसडीओ व नगर प्रशासन ने किया संयुक्त निरीक्षण

सरायकेला : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, नगर पंचायत प्रशासक समीर बोदरा, थाना प्रभारी विनय कुमार एवं पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने सरायकेला नगर क्षेत्र के श्री जगन्नाथ मंदिर छठ घाट और कुदरसाई छठ घाट का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी मुकेश लुणायत ने घाटों पर बेहतर साफ-सफाई, सुरक्षा और बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है इसलिए घाट परिसर में नुकीले पत्थरों पर मिट्टी डालने, घाट तक पर्याप्त रोशनी और पार्किंग व्यवस्था के लिए विशेष ध्यान देने की जरूरत है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि प्रशासन की यह पहल यह दर्शाती है कि आगामी छठ पर्व श्रद्धा और सुरक्षा दोनों के साथ जिलेभर में मनाया जाएगा। वहीं एसडीओ निवेदिता नियति और नगर प्रशासक समीर बोदरा ने बताया कि छठ पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने हेतु सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित किया जा रहा है।