ताज़ा-ख़बर

नवरात्र शुरू होते ही पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय बना है

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai1 दिन पहलेझारखण्ड

निगम के बीचों-बीच जनकपुरी मंदिर की सुंदरता और भव्य सजावट देखते ही बन रही है।

नवरात्र शुरू होते ही पूरे शहर का वातावरण भक्तिमय बना है

मेदिनीनगर : नवरात्र शुरू होते हैं पूरे पलामू जिला सहित मेदनीनगर नगर निगम में लाल झंडे एवं मंदिर के सजावटों से शहर पट पड़ा है और निगम क्षेत्र के मंदिर एवं शिवालयों में भक्तिमय वातावरण बन चुका है।सारे निगम वासी इस भक्ति में डुबकी लगा रहे हैं। निगम के बीचों-बीच जनकपुरी मंदिर की सुंदरता और भव्य सजावट देखते ही बन रही है। उक्त बातें भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रुचिर कुमार तिवारी ने कहा।वे बारालोटा जनकपुरी मंदिर के प्रांगण में आज आरती के पश्चात पूजा पाठ कर रहे थे।जिसमें विद्या तिवारी , सच्चिदानंद तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, श्याम बिहारी तिवारी, शैलेश तिवारी, शिव ध्यान तिवारी, प्रेमचंद तिवारी, उनका नाम राकेश तिवारी, शैलेश तिवारी आशुतोष कुमार तिवारी शाहिद 50वां महिलाएं भक्ति भाव का माहौल सराबोर कर रही है । इस भक्ति भाव के माहौल में आप भी डुबकी लगाने के लिए जनकपुरी मंदिर के प्रांगण में संध्या काली पूजा पाठ एवं आरती में भाग लेकर आनंदित होवें एवं पुण्य का भागी बने।

इन्हें भी पढ़ें.