जंगली हाथियों का खूनी खेल जारी, झामुमो नेता की पत्नी मरियम कोंगाड़ी की मौत
खूंटी में फिर जंगली हाथियों का हमला, 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत, बोगतेल में हालिया मौत के बाद एक और परिवार पर कहर

खूंटी : जिले के ग्रामीण इलाकों में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार देर रात लगभग 2 बजे रनिया थाना क्षेत्र के डिगरी डाहू टोली गांव में हाथियों के एक उग्र झुंड ने 60 वर्षीय मरियम कोंगाड़ी को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मरियम, झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष तथा पड़हा राजा पुजार कोनगड़ी की पत्नी थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात हाथियों का झुंड अचानक गांव में घुस आया और तबाही मचाने लगा। इसी दौरान मरियम कोंगाड़ी पर झुंड ने हमला कर दिया। सूंड से उठाकर पटकने के बाद हाथियों ने उन्हें रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद अधिकारी मौके की ओर रवाना हुए। ग्रामीणों में भय का माहौल गहरा गया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले बोगतेल गांव में हाथियों के हमले में कृष्णा सिंह की जान चली गई थी। लगातार हमलों से ग्रामीणों में रोष और दहशत दोनों है। प्रशासन पर जल्द ठोस कदम उठाने का दबाव बढ़ता जा रहा है।