ताज़ा-ख़बर

राष्ट्रपति आगमन की आड़ में निगम की सख्ती पर सवाल, अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

बिना नोटिस दुकान तोड़ने का आरोप, हाउसिंग बोर्ड आवंटन के बावजूद निगम की कार्रवाई का विरोध

राष्ट्रपति आगमन की आड़ में निगम की सख्ती पर सवाल, अतिक्रमण हटाओ अभियान से दुकानदारों की रोजी-रोटी पर संकट

आदित्यपुर : 29 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के एनआईटी में आयोजित 15वें दीक्षांत समारोह को लेकर नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत खरकाई पुलिया से एनआईटी तक सड़क किनारे स्थित दुकानों को हटाया जा रहा है जिससे छोटे दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी का गंभीर संकट खड़ा हो गया है। पान दुकान चौक पर गैरेज व पंचर की दुकान चलाने वाले दुकानदार कर्मेंद्र कुमार झा ने नगर निगम पर नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनकी दुकान झारखंड हाउसिंग बोर्ड द्वारा विधिवत आवंटित है, जिसका प्लॉट सह दुकान संख्या 16 है। इसके बावजूद नगर निगम द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना या लिखित नोटिस के दुकान तोड़ने की धमकी दी जा रही है जो नियमों के विरुद्ध है। कर्मेंद्र झा का आरोप है कि निगम के कर्मी जबरन दुकान हटाने का दबाव बना रहे हैं जबकि हाउसिंग बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि न तो कोई नोटिस जारी हुआ है और न ही दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है। समाजसेवी अजीत कुमार सिंह ने नगर निगम की कार्रवाई को तानाशाही करार देते हुए कहा कि राष्ट्रपति आगमन की तैयारी के नाम पर गरीब दुकानदारों को उजाड़ा जा रहा है जबकि शहर की बुनियादी समस्याओं पर निगम का ध्यान नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकान को नुकसान पहुंचाया गया तो न्यायालय की शरण ली जाएगी। फिलहाल अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर क्षेत्र के दुकानदारों में भय और आक्रोश व्याप्त है।

इन्हें भी पढ़ें.