मवेशी व्यापारी से हुई 6 लाख 45 हजार की लूट कांड का हिरणपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश
गोवा से अपराधी को निकाल ढूंढ भेजा जेल
पाकुड़। मवेशी व्यापारी के साथ पिछले दिनों हिरणपुर में हुई लूट कांड की घटना को में शामिल दो अपराधियों को हिरणपुर पुलिस ने गोवा से धर दबोच लाया है। इस बाबत एसडीपीओ डी एन आजाद ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त लूट कांड के पर्दाफाश का विस्तृत जानकारी दी। बताया कि हिरणपुर थाना क्षेत्र में 29 मई को आसान जोला के समीप किताबुल मलिक नामक व्यापारी से तमचे के नोक पर 6 लाख 45000 की लूट कर अपराधी फरार हो गए थे। इस लूट कांड को हिरणपुर पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी के निर्देश पर और मेरे देखरेख में इस कांड का मॉनिटरिंग कर टीम गठित की गई ।
लूट कांड को अंजाम देने वाले का मोबाइल डंप और लोकेशन के आधार पर 13 जून को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त में गुलाब शाह उर्फ गुलाब चंद्र शाह देवपुर को पाकुड़ बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। जबकि दूसरा अपराधी करण मंडल गोपालपुर को गोवा से खोज गिरफ्तार कर लाया गया है। पूछताछ में दोनों ने लूट कांड की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसडीपीओ ने बताया कि इन दोनों के पास से लूट कांड में प्रयोग की गई बाइक एक के पास पंद्रह हजार और एक के पास 10,000 कुल 25000 हजार नगद राशि बरामद की गई है। गिरफ्तार करण मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है । इसके विरुद्ध पाकुड़ के अलग-अलग थानों के अलावे साहिबगंज के कई थाने में अपराध के कांड को लेकर मामला दर्ज हुआ है। इस कांड का उद्वेदन करने में हिरणपुर के थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर गौरी शंकर प्रसाद, गोपाल कुमार महतो, गौतम कुमार, एएसआई दिलीप कुमार, किशोर कुमार टुडू, हरे राम यादव, गोविंद कुमार शाह और आरक्षी श्याम सुंदर यादव शामिल थे।