ताज़ा-ख़बर

कक्षा 5 के छात्र की मौत से भड़का गुस्सा, आज़सू नेता हरे लाल महतो पर हादसा दबाने का आरोप

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

गिट्टी लदा 407 वाहन ने विष्णु को रौंदा, चालक फरार, वाहन पर HLM लिखे होने से बढ़ा विवाद

कक्षा 5 के छात्र की मौत से भड़का गुस्सा, आज़सू नेता हरे लाल महतो पर हादसा दबाने का आरोप

चांडिल : थाना क्षेत्र के रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग स्थित भादुडीह के समीप मंगलवार शाम करीब 4 बजे हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला दिया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा 5 में पढ़ने वाला 10 वर्षीय विष्णु गोराई ट्यूशन से घर लौट रहा था तभी गिट्टी लदे 407 मालवाहन ने उसे कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल बच्चे को कुछ लोगों ने तुरंत सफेद कार से टाटा मेन अस्पताल जमशेदपुर भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, परिवार में कोहराम मचा है। हादसे के बाद मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस 407 वाहन ने बच्चे को कुचला उस पर HLM लिखा हुआ था और वाहन का संबंध आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरे लाल महतो से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पूरे मामले को शुरू से दबाने की कोशिश की गई और स्थानीय पुलिस को समय पर सही सूचना नहीं मिल सकी। इधर दुर्घटना के बाद 407 वाहन लगभग एक किलोमीटर दूर क्रेशर रोड की ओर भागने की कोशिश में अनियंत्रित होकर पलट गया। चालक घटना के बाद ग्रामीणों के गुस्से से बचने के लिए मौके से फरार हो गया। बाद में हाइड्रा की मदद से वाहन को सड़क किनारे हटाया गया। हादसे की जानकारी फैलते ही भादुडीह में मातम और आक्रोश दोनों फैल गया। गांव के लोग बच्चे की मौत और मामले को दबाने की कथित कोशिश को लेकर नाराज़ हैं। इस हृदयविदारक घटना ने स्थानीय प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं कि आखिर राजनीतिक प्रभाव के बीच कितनी देर तक हादसे की सूचना दबाकर रखी गई और किसके दबाव में? क्या पुलिस मामले की पड़ताल करेगी?

इन्हें भी पढ़ें.