उपायुक्त ने छात्रों से कहा — “इस बार लक्ष्य झारखंड टॉपर बनने का, अगले चार महीने पूरी मेहनत करें”
उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि परीक्षा तैयारी कक्षाएँ और डाउट क्लियरिंग सेशंस समय पर आयोजित हों।

पाकुड़: - सोमवार को उपायुक्त मनीष कुमार ने पीएमश्री हरिणडांगा +2 विद्यालय, पाकुड़ में भ्रमणशील विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रदर्शनी राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय (NCSM) द्वारा आयोजित की गई है और जिले के 9 क्लस्टर विद्यालयों में आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर उपायुक्त ने विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिले का प्रदर्शन सराहनीय रहा, लेकिन इस बार लक्ष्य और ऊँचा रखना है — “पाकुड़ से झारखंड टॉपर” बनाना है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आने वाले चार महीनों को पूरी तरह से अध्ययन के लिए समर्पित करें। “त्योहार आएंगे, लेकिन रोज़ कम-से-कम तीन से चार घंटे नियमित अध्ययन आवश्यक है।”
उपायुक्त ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए कि परीक्षा तैयारी कक्षाएँ और डाउट क्लियरिंग सेशंस समय पर आयोजित हों। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 75% से अधिक उपस्थिति वाले विद्यार्थी ही बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। उन्होंने छात्रों को मोबाइल साइंस लैब का उपयोग कर प्रयोगों के माध्यम से वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का सुझाव दिया। अंत में उपायुक्त ने कहा, “शिक्षा ही भविष्य की कुंजी है। अगले चार महीने आपकी मेहनत आने वाले वर्षों की दिशा तय करेगी। हमारा पूरा फोकस केवल शिक्षा पर रहेगा।”