ताज़ा-ख़बर

विधायक हेमलाल के त्वरित पहल पर गांव में पहुंचा वाटर ड्रिलिंग मशीन, ग्रामीणों ने जताया आभार

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार28 दिन पहलेझारखण्ड

स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है।

पाकुड़। पेयजल की समस्या को लेकर सोमवार को अमरापारा ब्लॉक की उदलबनी गांव के ग्रामीण को सड़क पर उतरने की खबर को स्थानीय विधायक हेमलाल मुर्मू ने गंभीरता से लिया। सोमवार के देर शाम तक जिले के तमाम आला अधिकारियों से संपर्क कर उक्त गांव में अभिलंब डिप बोरिंग कराकर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। तदोपरांत मंगलवार को गांव में वॉटर बोरिंग की मशीन पहुंचकर बोरिंग का काम शुरू कर दिया गया है। 40.jpg

स्थानीय विधायक द्वारा पेयजल की गंभीर समस्या को गंभीरता से लेने और उस पर त्वरित कार्रवाई करने पर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद कहा है। ग्रामीण जुली मुर्मू, मरकुश हेंब्रम सहित समस्त ग्रामीणों ने विधायक के इस सकारात्मक सोच और पहल की प्रशंसा की है। साथ ही गांव की सड़क खराब के दिशा में उनका ध्यान आकृष्ट कराया है। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, सचिव जहारुद्दीन मियां, मुखिया साहेबजन, पार्टी के वरिय कार्यकर्ता रणजीत पंडित, अशोक हेंब्रम, भीमसेन हेंब्रम उर्फ मोनू सहित दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता गांव में मौजूद रहकर देर तक ड्रिलिंग का काम अपनी देखरेख में कराते देखा गया।

इन्हें भी पढ़ें.