ताज़ा-ख़बर

आरकेएफएल प्लांट 3-4 में मजदूर की काम के दौरान मौत, साढ़े 13 लाख परिजनो को मिला मुआवजा

रिपोर्ट: विजय806 दिन पहलेझारखण्ड

इधर ठेका कर्मी मौत मामले के बाद आक्रोशित परिजन शव के साथ कंपनी पहुंचे जहां गेट के समक्ष आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की.मृत मजदूर के परिजन भाजपा ,कांग्रेस और इंटक नेता और कंपनी प्रबंधन अधिकारियों के बीच वार्ता में बतौर मुआवजा साढ़े 13 लाख रुपए देने .मृतक के बेटे को नौकरी और अंतिम संस्कार के लिए 50 हज़ार रुपये देने पर सहमति बनी.

आरकेएफएल प्लांट 3-4 में मजदूर की काम के दौरान मौत, साढ़े 13 लाख परिजनो को मिला मुआवजा

Saraikela : सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के आरकेएफएल प्लांट 3-4 में काम के दौरान ऊंचाई से गिरकर एक मजदूर के मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर शव के साथ कंपनी गेट समक्ष प्रदर्शन किया. बताया जाता है कि आदित्यपुर बाबा आश्रम निवासी बिंदेश्वरी दुबे कंपनी में बतौर ठेका मजदूर के रूप में कार्यरत है. जहां काम के दौरान माल अनलोड करने के दौरान गिरकर घायल हो गए थे. कंपनी में मौजूद लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां चिकित्सकों ने इलाज के क्रम में उन्हें में घोषत किया. इधर ठेका कर्मी मौत मामले के बाद आक्रोशित परिजन शव के साथ कंपनी पहुंचे जहां गेट के समक्ष आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग की.मृत मजदूर के परिजन भाजपा ,कांग्रेस और इंटक नेता और कंपनी प्रबंधन अधिकारियों के बीच वार्ता में बतौर मुआवजा साढ़े 13 लाख रुपए देने .मृतक के बेटे को नौकरी और अंतिम संस्कार के लिए 50 हज़ार रुपये देने पर सहमति बनी. जिसके बाद उग्र परिजन माने. गौरतलब है कि कल पोस्टमार्टम के बाद शव का दाह संस्कार किया जाएगा. बताया जाता है कि मृत मजदूर के पत्नी के अलावा दो छोटे बच्चे और घर पर एक छोटी बहन भी साथ करती है।

इन्हें भी पढ़ें.