निर्माणाधीन मकान की सेप्टिक टंकी से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद, हत्या की आशंका हुई पुख्ता
गला दबाकर और पत्थर से कूचकर की गई निर्मम हत्या, कार बरामद, गुत्थी सुलझाने में जुटी चैनपुर पुलिस

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब पनेरीबांध गांव के गली नंबर तीन स्थित एक निर्माणाधीन मकान की सेप्टिक टंकी से एक युवक का शव बरामद हुआ। युवक की पहचान पाटन प्रखंड के सहदेवा गांव निवासी सुदामा ठाकुर (पिता-मनोज ठाकुर) के रूप में हुई है जो पनेरीबांध में अपने भाई-भाभी के साथ रहता था और शाहपुर के विवेकानंद चौक पर सैलून चलाता था। घटना का खुलासा उस समय हुआ जब निर्माणाधीन मकान में काम करने पहुंचे मजदूरों और मिस्त्रियों ने सेप्टिक टंकी में शव को तैरता हुआ देखा। तुरंत ही ग्रामीणों और पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और एमएमसीएच भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सुदामा की गला दबाकर और पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। उसके चेहरे और गर्दन पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल के पास से एक कार भी बरामद की गई है जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। मौके की स्थिति देखने पर यह भी संकेत मिलता है कि वारदात से पहले वहां कई लोग मौजूद थे और शराब के सेवन की भी संभावना जताई जा रही है। परिजनों के अनुसार सुदामा गुरुवार शाम दुकान से सब्जी लेने की बात कहकर निकला था लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। उसकी अचानक गुमशुदगी ने घर वालों को चिंतित कर दिया था। चैनपुर थाना प्रभारी राम शर्मा ने बताया कि हत्या के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। युवक के मोबाइल फोन का कॉल रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है जिससे वारदात से जुड़े लोगों की पहचान में मदद मिल सके। पुलिस का कहना है कि जांच तेज कर दी गई है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।