बालूमाथ में दर्दनाक सड़क हादसा : बाइक पेड़ से टकराई, युवक-युवती की मौत
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Report By Santosh Kumar
लातेहार। बालूमाथ-लातेहार मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के पकरी के समीप रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे बाइक सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (18 वर्ष), पिता इंद्रदेव उरांव, ग्राम लावागड़ा, थाना हेरहंज एवं अनुज उरांव (20 वर्ष), पिता जगदीश उरांव, ग्राम डहु, थाना टंडवा के रूप में की गई है।बताया गया कि दोनों बालू में आयोजित जतरा मेला देखकर अपने घर लौट रहे थे। रास्ते में यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस से दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. संजय सिद्धार्थ ने उन्हें मृत घोषित किया। घटना की खबर मिलते ही दोनों के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।