ताज़ा-ख़बर

मनिका प्रखंड मुख्यालय में लगा शुद्ध पानी का मशीन आज तक नहीं हुई चालू

रिपोर्ट: अभय कुमार15 घंटे पहलेझारखण्ड

परंतु संवेदक के द्वारा लापरवाही के कारण आज तक शुद्ध पेयजल टावर चालू नहीं हो पाई सिर्फ हाथी की दांत बनकर रह गई.

मनिका प्रखंड मुख्यालय में लगा शुद्ध पानी का मशीन आज तक नहीं हुई चालू

Manika: कांग्रेस युवा विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने कहां की यह सरकार का महत्वाकांक्षी योजना था परंतु संवेदक विभागीय अधिकारी के मिली भगत से इस योजना की सारी पैसे की निकासी कर ली गई और आज के दिनों में हाथी का दांत साबित हो रहा है उन्होंने बताया कि d m f t फंड से इस शुद्ध पेयजल टावर का निर्माण कराया गया था.

उन्होंने जिला प्रशासन से प्रेस के माध्यम से मांग किया कि संवेदक एवं विभागीय अधिकारी के ऊपर कडी कानूनी कार्रवाई की जाए उन्होंने कहे कि जब से मशीन लगी है तब से आज तक मशीन चालू ही नहीं हुई . सरकार सर्वप्रथम ₹1 प्रति बोतल के हिसाब से पानी देने की योजना बनाई थी जिसके बाद फ्री सेवा करने का सरकार का निर्णय था परंतु संवेदक के द्वारा लापरवाही के कारण आज तक शुद्ध पेयजल टावर चालू नहीं हो पाई सिर्फ हाथी की दांत बनकर रह गई.

इन्हें भी पढ़ें.