ताज़ा-ख़बर

हरित कल के लिए हर कदम थीम पर जोड़ा रन-ए-थॉन का दूसरा संस्करण घोषित

रिपोर्ट: VBN News Desk2 घंटे पहलेझारखण्ड

टाटा स्टील 23 नवंबर को जोड़ा में आयोजित करेगा रन-ए-थॉन 2025

हरित कल के लिए हर कदम थीम पर जोड़ा रन-ए-थॉन का दूसरा संस्करण घोषित

जमशेदपुर : टाटा स्टील ने अपने ओएमक्यू (ओर माइंस एंड क्वारीज़) डिवीजन के तहत जोड़ा रन-ए-थॉन 2025 के दूसरे संस्करण की घोषणा की है। इस वर्ष का विषय है - हरित कल के लिए हर कदम, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और फिटनेस दोनों को बढ़ावा देना है। यह आयोजन 23 नवंबर 2025 को ओडिशा के क्योंझर जिले के जोड़ा वैली टाउन में सुबह 6:00 बजे सेंट्रल प्लेग्राउंड से प्रारंभ होगा। रन-ए-थॉन में 10के और 7के (पुरुष एवं महिला), 5के (लड़के व लड़कियां) तथा 2के की श्रेणियां शामिल हैं। कुल 5.67 लाख के पुरस्कार और प्रत्येक प्रतिभागी के नाम पर एक पौधा लगाए जाने की योजना इस आयोजन को विशिष्ट बनाती है। ओएमक्यू के महाप्रबंधक अतुल कुमार भटनागर ने कहा कि यह कार्यक्रम समुदाय को एक साथ लाने और फिटनेस व पर्यावरण चेतना को प्रोत्साहित करने का प्रतीक है। टाटा स्टील ने बताया कि खेल उसके कॉर्पोरेट दर्शन का अभिन्न हिस्सा हैं। कंपनी जमशेदपुर, नोआमुंडी, मेरामंडली और कोलकाता सहित विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के प्रतिस्पर्धी दौड़ आयोजन कर खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक समाज निर्माण में योगदान दे रही है।

इन्हें भी पढ़ें.