ताज़ा-ख़बर

अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है : आलमगीर आलम

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार83 दिन पहलेझारखण्ड

डॉ अंबेडकर ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत की रूपरेखा तैयार की: आजसू जिलाध्यक्ष आलमगीर आलम

अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है : आलमगीर आलम

पाकुड़: संविधान निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक स्थित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा डॉ. अंबेडकर की दिखाएं रास्ते पर चल कर और उनके आदर्शो का अनुसरण करते हुए देश व समाज सेवा का संकल्प लिया।

आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम ने कहा कि डा. अंबेडकर के दिखाए हुए मार्ग पर चलकर ही समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है। डा. अंबेडकर ऐसे युग पुरुष थे जिन्होंने स्वतंत्र भारत की रूपरेखा तैयार की। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर ऐसे समाज का निर्माण चाहते थे जिसमें सभी वर्गों के लोगों को बराबर का सम्मान मिले। मौके पर नगर अध्यक्ष राजू तिवारी,सफिकुल, अब्दुल्ला,संजीव पासवान,मथूर पाहाडिया और अन्य मौजूद थे.

इन्हें भी पढ़ें.