ताज़ा-ख़बर

राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिए सरायकेला-खरसावां के विजेता प्रतिभागी रांची रवाना

रिपोर्ट: VBN News Desk8 दिन पहलेझारखण्ड

12 विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र राज्य स्तरीय मंच पर दिखाएंगे हुनर

राज्य स्तरीय कला उत्सव के लिए सरायकेला-खरसावां के विजेता प्रतिभागी रांची रवाना

सरायकेला-खरसावां : जिले में आयोजित कला उत्सव प्रतियोगिता के प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को रविवार को राज्य स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला समाहरणालय परिसर से बस द्वारा रांची रवाना किया गया। राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक जेसीईआरटी (JCERT) रांची में आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत सरायकेला-खरसावां जिले से कुल 12 विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं समूह चयनित किए गए हैं। इन प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की देखरेख में सुरक्षित रूप से रांची भेजा गया। कार्यक्रम में छात्रों के साथ शिक्षकों और समन्वयकों की टीम भी शामिल रही जो प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करेगी। रवाना करते समय अधिकारियों ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे अपने प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन करें। जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने उम्मीद जताई कि इस बार भी सरायकेला-खरसावां के छात्र राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सम्मान हासिल करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें.