ताज़ा-ख़बर

फटी जींस पहनने की जिद पर युवक चढ़ा पानी की टंकी पर , चाईबासा में हाई वोल्टेज ड्रामा

रिपोर्ट: VBN News Desk26 दिन पहलेझारखण्ड

नशे की हालत में था युवक, शहर में चर्चा का विषय बनी घटना

फटी जींस पहनने की जिद पर युवक चढ़ा पानी की टंकी पर , चाईबासा में हाई वोल्टेज ड्रामा

चाईबासा : गुरुवार की सुबह चाईबासा में एक युवक ने अनोखी मांग को लेकर जिला पूर्ति योजना की पानी की टंकी पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। युवक नशे की हालत में था और उसकी मांग थी कि घरवाले उसे फटी हुई जींस पहनने दें। युवक का कहना था कि उसके परिवार वाले उसे फटी जींस पहनने से रोकते हैं, जबकि वह इसे पहनना चाहता है। परिवार के इस विरोध से नाराज होकर वह टंकी पर चढ़ गया और जिद पकड़ ली कि जब तक उसकी मांग पूरी नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेगा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक नशे में था और बेवजह ड्रामा कर रहा था। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की और बाद में परिवार को सौंप दिया। यह अनोखी घटना चाईबासा शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोगों ने युवक की हरकत को मूर्खतापूर्ण और गैरजिम्मेदाराना बताया, वहीं कुछ लोगों ने इसे युवाओं में बढ़ती आधुनिकता और पारिवारिक टकराव का उदाहरण माना।

इन्हें भी पढ़ें.