लातेहार कोर्ट परिसर में दो दुकानों में चोरी, एक में प्रयास; ताला तोड़कर वारदात
पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

लातेहार। लातेहार सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोर्ट परिसर में चोरी की घटना सामने आई है। इस घटना में दो दुकानों में सफल चोरी की गई, जबकि एक दुकान में चोरी का प्रयास किया गया। घटना से कोर्ट परिसर में कार्यरत दुकानदारों और आम लोगों में भय व आक्रोश का माहौल व्याप्त है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्टांप भेंडर रिजवान अख्तर ने बताया कि सोमवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का ताला टूटा हुआ मिला।
जांच करने पर पता चला कि दुकान से लगभग 4,000 रुपये नकद की चोरी कर ली गई है। वहीं, कोर्ट परिसर स्थित एक अन्य स्टांप भेंडर पवन कुमार पाठक की दुकान का भी ताला तोड़कर लगभग 450 रुपये मूल्य के सूट बांड पेपर की चोरी कर ली गई।इसके अतिरिक्त अमित कुमार सिन्हा की दुकान में भी चोरों द्वारा ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन वहां वहां ताला तोड़ने पाया।हालांकि वहां से कोई सामान चोरी नहीं हो सका।
घटना की सूचना मिलते ही लातेहार सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। दुकानदार रिजवान अख्तर ने बताया कि इससे पूर्व भी कोर्ट परिसर में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं हुआ है। उन्होंने प्रशासन से कोर्ट परिसर में सुरक्षा बढ़ाने और जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।