नाबालिग बहन का गला दबाया, शव को सेप्टिक टैंक में डाला
फिर 8 दिन बाद टुकड़ों में काटा

Kodarma कोडरमा के मरकच्चो थानाक्षेत्र में बुधवार को बालू में दबे सिर कटी लाश बरामदगी के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच में पता चला कि यह ऑनर किलिंग का मामला है। मृतका की पहचान होने के बाद पिता और भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस हर स्तर से जांच में जुट गई है।
कोडरमा के मरकच्चो थानाक्षेत्र के पंचखेरों नदी के समीप बुधवार को बालू में दबे सिर कटी लाश बरामदगी और मामला ऑनर किलिंग का सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
अज्ञात शव बरामदगी के मामले में पुलिसिया जांच जैसे ही आगे बढ़ी, मामला परत-दर-पतर खुलने लगी। शव की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस ने उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया।
कड़ाई से पूछताछ में सभी ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई साइकिल, जुट की बोरी और हत्या में प्रयुक्त टांगी भी बरामद किया। लड़की की हत्या के बाद उसका शव के घर के बाहर निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक दफनाया गया था।
10 फरवरी को पिता और भाइयों ने शव को जमुनिया घाट ले जाकर बालू में दफनाया
जहां से पुलिस ने मृतका के बाल बरामद किए है। जब शव से दुर्गंध आने लगी तो 10 फरवरी की रात लाश को बोरी में बंद कर पिता और दोनों भाई साइकिल पर लादकर जमुनिया घाट तक ले गए और वहां रात में ही शव को बालू में दबा दिया।
शव गाड़ने से पहले पिता ने बेटी के धड़ से सिर को किया अलग पुलिस के अनुसार 10 फरवरी की रात जब मृतका के पिता और उसके दोनों भाई जमुनिया घाट पहुंचे तो साक्ष्य मिटाने का पूरा प्रयास किया गया।
शव को बालू में गाड़ने से पहले पिता ने धारदार हथियार से धड़ से सर को अलग किया और उससे कुछ दूरी पर सिर को फेक दिया, जिसे अभी तक बरामद नही किया जा सका है। इसके अलावे लड़की का बांया हाथ, जिसपर टैटू कर उसका नाम लिखा हुआ था, उसे भी अगले दिन उक्त लोगों ने काट दिया।
शव बरामद होने और उसकी शिनाख्त होने के बाद गुरुवार को तीन चिकित्सकीय सदस्यों की मेडिकल टीम द्वारा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक डा. नीरज साहा ने बताया कि शव करीब एक सप्ताह से अधिक का होने का अनुमान है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा सुरक्षित रखा गया है, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा।
टीवी देखते वक्त भाई ने पीछे से दबाया गला
पुलिस के मुताबिक मृतका के छोटे भाई ने अपनी बहन को किसी लड़के के साथ बातचीत करते देख लिया था।
इससे पहले भी वह अपनी बहन को कई बार मना कर चुका था, लेकिन वह नहीं मान रही थी। 2 फरवरी को जब उसने अपनी बहन को किसी लड़के से बात करते देखा तो उसे गुस्सा आ गया।
उसने समय मिलते ही टीवी देखते वक्त अपनी बहन का गला पीछे से दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद घर के पीछे निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में उसका शव दफना दिया और बाद में इसकी सूचना पिता और बड़े भाई को दी।
छोटे भाई ने मारा, बड़े ने गुमशुदगी का दर्ज कराया मामला एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि छोटे भाई ने 2 फरवरी को अपनी बहन की हत्या की, जबकि उसी दिन उसका बड़े भाई ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंचा था। उसके आवेदन पर 5 फरवरी को मामला दर्ज करते हुए खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
इधर, 12 फरवरी को बालू में दबा उसका सिर कटा शव बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि मृतका के छोटे भाई को हत्या करने और पिता व बड़े भाई को साक्ष्य छिपाने में मदद करने और बाद में मामले में शामिल पाया गया।