ताज़ा-ख़बर

कुरुमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया

रिपोर्ट: शनिरंजन 35 दिन पहलेझारखण्ड

लगातार हो रही पशु तस्करी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है।

कुरुमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 23 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया

चैनपुर-: चैनपुर अनुमंडल क्षेत्र में पशु तस्करों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि वे अब ग्रामीणों और प्रशासन को खुली चुनौती देते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला कुरूमगड़ थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 गोवंशीय पशुओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया है। इन पशुओं को जीरमी से क्रूरतापूर्वक मरते पीटते हुए पैदल हांककर कोटाम की ओर ले जाया जा रहा था। कुरूमगड़ थाना प्रभारी मोहन सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर बड़ी संख्या में गोवंशीय पशुओं को लेकर जंगल के रास्ते से जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। लेकिन पुलिस ने सभी 23 मवेशियों को जब्त कर लिया। पुलिस ने बतौया की जिम्मा नामा लिखवा कर ग्रामीणों को सुपुर्द की जाएगी। वहीं अज्ञात के ऊपर कराई हो रही है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। इस मामले में एक गंभीर पहलू भी सामने आया है। सूत्रों के अनुसार जब कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने पशु तस्करों को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने उनके साथ मारपीट की। बताया जा रहा है कि पीड़ित ग्रामीणों ने इस बाबत गुमला थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। यह घटना दर्शाती है कि इस क्षेत्र में पशु तस्कर कितने बेखौफ हो चुके हैं। क्षेत्र में लगातार हो रही पशु तस्करी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। चैनपुर अनुमंडल के कई इलाके पशु तस्करी के लिए एक सुरक्षित गलियारे में तब्दील हो गए हैं। तस्करों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे अक्सर ग्रामीणों द्वारा सूचित किए जाने के बाद ही प्रशासन की पकड़ में आते हैं, जिससे कई बार ग्रामीणों और तस्करों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो जाती है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पशु तस्करों के इस नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए और सख्त कदम उठाने की मांग की है। पुलिस जब्त किए गए गोवंशीय पशुओं को ग्रामीणों को सुपुर्द करने की प्रक्रिया में है और फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़ें.