ताज़ा-ख़बर

बेलवाटिका चौक पर शराब दूकान खुलने के विरोध में फूटा महिलाओं का आक्रोश

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary2 दिन पहलेझारखण्ड

इस चौराहे पर यह दुकान सर्वथा अनुचित है।

बेलवाटिका चौक पर शराब दूकान खुलने के विरोध में फूटा महिलाओं का आक्रोश

मेदिनीनगर (पलामू) : वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव समाजसेविका शर्मिला वर्मा के नेतृत्व में महिलाओं ने बेलवाटिका चौक पर शराब दूकान खुलने का विरोध किया है। शर्मिला वर्मा ने कहा कि सुबह बच्चे यहां स्कूल बैग लेकर खड़े होते हैं। माताएं इसी रास्ते पर अपनी सेहत के लिए चलती हैं। ऐसे स्थान पर शराब की दुकान व्यवसाय नहीं, सुरक्षा के साथ विश्वासघात है। चौराहे पर शराब का मतलब पता है। राजस्व को महिलाओं की गरिमा व बच्चों की सुरक्षा से ऊपर रखा जाता है तो असली कीमत पूरा समाज चुकाता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि देर होने से पहले कदम उठाएं।मंजू कुमारी चंद्रा ने कहा कि यहां शराब दुकान बिल्कुल अवैध है।नशा किसी के लिए सही नहीं है ।बहुत से घर और उजड़ेंगें। यह चौक स्कूली बच्चों का स्टॉपेज है। हजारों बच्चे आते जाते हैं। यहां यह दुकान अनुचित है।रागिनी वर्मा ने कहा कि शराब सिर्फ घर बर्बाद करती है। इस चौराहे पर यह दुकान सर्वथा अनुचित है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है । मौके पर सीटू गुप्ता,संजू देवी,रींकी देवी, अनिता अग्रवाल, किरण देवी ,अर्चना, सुमित्रा देवी,स्वींकल देवी, अंकिता वर्मा,अमिता अग्रवाल, कृष्णा प्रिया,मंजू कुमारी, सुलेखा खातून, सुषमा अग्रवाल, रागिनी वर्मा,कविता कुमारी,सुनिता देवी, अनु देवी, अमृता, पूनम देवी आदि भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।

इन्हें भी पढ़ें.