प्रखंड स्तरीय किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) ऋण वितरण शिविर का किया गया आयोजन
इससे प्रदेश में पलायन रोकने में मदद मिलेगी।

चैनपुर: प्रखंड परिसर में सोमवार को बैंक ऑफ इंडिया चैनपुर एवं झारखंड राज्य सहकारी बैंक चैनपुर शाखा द्वारा प्रखंड के किसानों के लिए केसीसी ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 12 कृषकों ने केसीसी ऋण वितरण का लाभ लेने के लिए फॉर्म भरा।
वही श्री यादव बैठा ने केसीसी के विषय में कृषकों को जानकारी दी और सहकारिता से जुड़कर कृषि के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केसीसी ऋण 0% प्रभावी वार्षिक ब्याज पर उपलब्ध है ग्रामीण क्षेत्र में सहकारिता द्वारा दी जानेवाली वित्तीय सुविधाओं से नए रोजगार और व्यवसाय का सृजन किया जा सकता है। इससे प्रदेश में पलायन रोकने में मदद मिलेगी।
साथ ही बीटीएम राजेंद्र तिर्की द्वारा बतलाया गया कि आगामी 05.01.2026 को प्रखंड परिसर में फिर से केसीसी ऋण वितरण शिविर लगेगा ।वहीं मौके पर बीडीओ यादव बैठा,दीपक खलखो(मुखिया),बीओ विश्राम केवट,बीटीएम राजेंद्र तिर्की, एटीम आशीष अनूप मिंज, रीना लकड़ा,अनुकंपा कुजूर, बैंक कर्मी सहित अनेक कृषक मौजूद थे।