ताज़ा-ख़बर

गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन कुख्यात नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk40 दिन पहलेझारखण्ड

जेजेएमपी को करारा झटका, सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन में दिखाई दमदार कार्रवाई, गुमला एसपी बोले - क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया होने तक जारी रहेगा अभियान

गुमला में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में तीन कुख्यात नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

गुमला : जिले के बिशनपुर थाना क्षेत्र के केचकी जंगल में बुधवार की सुबह गुमला पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन कुख्यात उग्रवादियों को मार गिराया गया। मारे गए उग्रवादियों की पहचान लोहरदगा के सेनहा निवासी लालू लोहरा, सुजीत उरांव और लातेहार के होशिर गांव निवासी छोटू उरांव के रूप में हुई है। गुमला एसपी हरिश बिन जमा ने बताया कि मुठभेड़ दोनों ओर से चली और इसमें तीनों नक्सली मारे गए। घटनास्थल से पुलिस ने एक एके-56 राइफल, एक एसएलआर और एक इंसास राइफल बरामद की है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षाबल नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च अभियान चला रहे थे। जंगल में उग्रवादियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और जवाबी कार्रवाई से तीन उग्रवादी मौके पर ही ढेर हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में कॉम्बिंग ऑपरेशन और सघन तलाशी अभियान जारी है। पुलिस को आशंका है कि अन्य उग्रवादी भी पास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं। एसपी ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरे क्षेत्र से नक्सलियों का सफाया नहीं हो जाता। यह सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है क्योंकि यह मुठभेड़ जेजेएमपी संगठन के खिलाफ करारा प्रहार साबित होगी।

इन्हें भी पढ़ें.