ताज़ा-ख़बर

ऑटो के साथ तीन चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल

रिपोर्ट: अकरम 11 घंटे पहलेझारखण्ड

सूचना के आधार पर एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

ऑटो के साथ तीन चोर गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बरवाडीह(लातेहार) : बरवाडीह पुलिस ने छापेमारी कर की गई चोरी समान के साथ तीनो चोरों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चोरो में सुलेमान अंसारी, शक्तिमान उर्फ विकास गोस्वामी एक सकेंद्र भुईयां का नाम शामिल है तीनो चोर कुटमू थाना बरवाडीह के रहने वाले है।

थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि एसपी कुमार गौरव कि गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी के उपयोग किए गए ऑटो जिसका रजिस्टेशन नंबर जे एच 03 एफ 4792 है जो सरईडीह खड़ी है।सूचना के आधार पर एसडीपीओ भरत राम के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान सरईडीह से एक कला पिला रंग का ऑटो जिसका रजिस्टेशन नंबर जेएच 0 3 एफ 4792, और बाउंड्री वॉल करने वाला फिनिसिंग तार 6 बंडल जब्त किया गया। छापेमारी में थाना प्रभारी अनुराग कुमार, पुअनि सुनील कुमार मंडल ,मुनेश्वसर प्रसाद समेत जिला पुलिस बल शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.