दमोह में दर्दनाक हादसा, स्टेट हाईवे पर पुलिया से नीचे गिरा गिट्टी लदा डंपर, दो की मौत
ब्रेक फेल बना काल, 25 फीट नीचे गिरा डंपर, एक गंभीर, मलबे में दबे होने की आशंका

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। दमोह-छतरपुर स्टेट हाईवे पर बटियागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गेवलारी पुलिया के पास गिट्टी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर पुलिया तोड़ते हुए लगभग 25 फीट नीचे जा गिरा। इस दर्दनाक दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर बक्सवाहा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहा था। पुलिया के पास अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हाईवे पर मौजूद तीखे मोड़ और पुलिया की ऊंचाई के कारण डंपर सीधे नीचे गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल शहजाद नामक युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मृतकों में से एक की पहचान नितेन्द्र सिंह उर्फ भल्ले यादव के रूप में हुई है, जो हटा का निवासी और ठेकेदार बताया जा रहा है। दूसरे मृतक की शिनाख्त की कोशिश जारी है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि एक अन्य युवक गिट्टी के ढेर के नीचे दबा हो सकता है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और गिट्टी हटाने का काम लगातार जारी है। हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और वाहन सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।