मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा, बम डिस्पोज़ल-डॉग स्क्वॉड के चार जवान शहीद, एक गंभीर रूप से घायल
सागर-मालथौन हाईवे पर पुलिस वाहन की कंटेनर से टक्कर, तेज रफ्तार बनी चार जिंदगियों की दुश्मन

मध्य प्रदेश के सागर जिले में मंगलवार तड़के लगभग 4 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाँदरी और मालथौन के बीच एक भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम डिस्पोज़ल एवं डॉग स्क्वॉड के चार जवानों की मौत हो गई जबकि एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए। घायल जवान को प्राथमिक इलाज के बाद भोपाल के बंसल अस्पताल रेफर किया गया है जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार मुरैना से विशेष ड्यूटी पर निकली टीम सागर की ओर जा रही थी। घने अंधेरे और हाईवे पर तेज रफ्तार के बीच पुलिस वाहन सामने से आ रहे कंटेनर से भारी टक्कर में पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में आरक्षक प्रद्युमन दीक्षित, अमन कौरव, चालक परमलाल तोमर और डॉग मास्टर विनोद शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। घायल आरक्षक राजीव चौहान का उपचार जारी है। राहत की बात यह रही कि वाहन में मौजूद डॉग स्क्वॉड का प्रशिक्षित डॉग सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुँचा और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार के कारण वाहन के अनियंत्रित होने की आशंका जताई गई है। कंटेनर चालक हादसे के बाद फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है। घटना के बाद सागर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासन और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और कुछ देर के लिए हाईवे पर यातायात रोकना पड़ा। यह हादसा प्रदेश में सड़क सुरक्षा की फिर बड़ी चिंता बनकर सामने आया है।