ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला भिक्षुक की मौत

रिपोर्ट: MANISH 19 दिन पहलेझारखण्ड

सुबह तड़के टाटा-कांड्रा रोड पर हादसा, मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला बनी शिकार

गम्हरिया में दर्दनाक सड़क हादसा, अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला भिक्षुक की मौत

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत टाटा-कांड्रा मेन रोड पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। छोटा गम्हरिया स्थित शहीद सुनील महतो के समाधि स्थल के सामने सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे भटक रही महिला भिक्षुक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह अक्सर क्षेत्र में घूमती दिखाई देती थी। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने गम्हरिया थाना पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह भारी वाहन तेज रफ्तार से गुजरते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण की जरूरत पर गंभीर सवाल खड़ा करता है।

इन्हें भी पढ़ें.