गोवा के नाइट क्लब आग लगने की घटना में लापुंग के दो सगे भाइयों और गोविंदपुर के एक युवक की मौत
मोहित मुंडा के परिजनों ने बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग ने तेजी से पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया।

रांची: गोवा के अरपोरा स्थित रोमियो ब्रेसलैंड नाइट क्लब में शनिवार देर रात लगभग 12 बजे लगी भीषण आग में झारखंड के तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में रांची जिले के लापुंग प्रखंड के फतेहपुर गांव के दो सगे भाई प्रदीप महतो 25 वर्ष और उसका छोटा भाई विनोद महतो 22 वर्ष तथा गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा 22 वर्ष शामिल हैं। इस हादसे में अब तक कुल 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
हादसे में फतेहपुर के प्रदीप महतो (24 ) और उसके छोटे भाई विनोद महतो (22 ), पिता धनेश्वर महतो, तथा गोविंदपुर, कर्रा के मोहित मुंडा (22 ), पिता एतवा मुंडा की जान चली गई। मोहित मुंडा के परिजनों ने बताया कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हुआ, जिससे आग ने तेजी से पूरे क्लब को अपनी चपेट में ले लिया। चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए दरवाजे की ओर भागने लगे। बताया गया कि विनोद महतो की मौत दम घुटने से हुई, जबकि प्रदीप और मोहित आग की लपटों में बुरी तरह झुलस गए। हादसे की खबर मिलते ही फतेहपुर और गोविंदपुर गांव में मातम छा गया। दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। शोक के कारण फतेहपुर गांव में किसी घर में चूल्हा नहीं जला।
बताया जाता है कि बेहतर रोजगार की तलाश में फतेहपुर व आसपास के गांवों से कई युवा गोवा में काम कर रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर अन्य मजदूरों में भी दहशत फैल गई है। फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। पूरा क्षेत्र शोक मग्न है।