शादी के दो दिन बाद उजड़ गया घर, तेज़ रफ्तार हाइवा ने छीन ली राहुल की ज़िंदगी, सिंगरा एनएच पर दर्दनाक हादसा
जिस घर में गूंजी थी शहनाई, अब वहीं मातम, नई दुल्हन ने पति को खोकर सच होता देखा भयावह सपना

पलामू : मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के सिंगरा स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार को हुआ दिल दहला देने वाला हादसा एक खुशहाल परिवार की दुनिया पल भर में उजाड़ गया। जिस घर में दो दिन पहले शादी के गीत और शहनाई गूंज रही थी वहीं आज चीखें, सिसकियां और मातम का सन्नाटा छा गया है। दुर्घटना में 31 वर्षीय राहुल पाठक की दर्दनाक मौत हो गई।
कैसे हुई यह त्रासदी?
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह राहुल किसी जरूरी काम से बैंक से पैसे निकालकर सिंगरा की ओर लौट रहे थे। तभी अचानक तेज रफ़्तार से आ रहे एक हाइवा ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि राहुल सड़क पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़
राहुल की मौत की खबर मिलते ही परिवार अस्पताल पहुंचा। वहां उठी चीख-पुकार ने सभी का दिल दहला दिया। अभी 28 नवंबर को ही सिमडेगा निवासी बसंत मिश्रा की पुत्री नेहा कुमारी से राहुल का विवाह मेदिनीनगर के होटल माया पैलेस में धूमधाम से हुआ था।
नई दुल्हन ने जो घर में कदम रखा था वह ससुराल आज शोक में डूब चुका है। शादी के दो दिन बाद हुई यह दर्दनाक घटना न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर गई है।
स्थानीय लोग तेज़ गति से दौड़ रहे भारी वाहनों पर नियंत्रण और NH पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसी त्रासदियां दोबारा किसी परिवार को न उजाड़ें।