ताज़ा-ख़बर

रहस्यमय तरीके से लापता हो गई दो सगी बहनें,परिजनों में आक्रोश

रिपोर्ट: VBN News Desk2 दिन पहलेझारखण्ड

16 घंटे की खोजबीन के बाद भी जब दोनों बहनों का पता नहीं चला, तो परिजन शनिवार सुबह राजपुर थाना पहुंचकर बच्चियों को ढूंढने में प्रशासन से सहयोग के लिए आवेदन देने पहुंचे।

रहस्यमय तरीके से लापता हो गई दो सगी बहनें,परिजनों में आक्रोश

कान्हाचट्टी ( दीपक सिंह ) - राजपुर थाना क्षेत्र के छेवटा गांव से शुक्रवार शाम करीब चार बजे दो सगी बहनें लापता हो गई हैं। दोनों बहनें बीके उच्च विद्यालय में पढ़ती थीं, जिनमें से एक इंटर और दूसरी नौवीं कक्षा की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, दोनों बहनें शुक्रवार सुबह स्कूल पढ़ने गई थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं।परिजनों ने बताया कि दोनों बहनों को ग्रामीणों ने शाम 4 बजे के आसपास गांव में देखा था,लेकिन उसके बाद से वे लापता हैं। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तो दोनों बहनों का साइकिल और बैग गांव के मँझराही आहार के पास मिला, लेकिन दोनों बहनें नहीं मिलीं।16 घंटे की खोजबीन के बाद भी जब दोनों बहनों का पता नहीं चला, तो परिजन शनिवार सुबह राजपुर थाना पहुंचकर बच्चियों को ढूंढने में प्रशासन से सहयोग के लिए आवेदन देने पहुंचे। परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि अब तक उक्त मामले को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है आवेदन मिलते ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी जल्द ही बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें.