लायंस क्लब ने गरीब, जरूरतमंदों के बीच बांटा छतरी, ब्लड डोनेट डे पर किया ब्लड डोनेट
गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच छाता का वितरण किया जा रहा है।
पाकुड़। लायंस क्लब द्वारा शनिवार को शहर के सड़क के किनारे तपती धूप में फल, सब्जी बेचने वालो के साथ-साथ चप्पल जूते की सिलाई करने वाले मोची को धूप से बचने के लिए उन्हें छतरी प्रदान की। लायंस क्लब के अध्यक्ष मनजीत लाल रजक सदस्यों के साथ शहर के हाट पारा ,सिद्धू कानू पार्क के समीप लोगों के बीच छतरी का वितरण किया।
इस बाबत क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद दुकानिया ने बताया कि लायंस इंटरनेशनल यह प्रोग्राम गरीब और जरूरतमंदों के बीच प्रत्येक वर्ष इस तरह का कार्यक्रम का आयोजित कर गरीबों के सहायता के लिए उन्हें तपती धूप से बचने के लिए छतरी का वितरण करता रहा है। इसी कार्यक्रम के सिलसिले में आज क्लब की अध्यक्ष मनजीत लाल की तरफ से गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच छाता का वितरण किया जा रहा है।
छाता वितरण कार्यक्रम के पश्चात लायंस क्लब ने वर्ल्ड ब्लड डोनर डे पर ब्लड बैंक में आयोजित कैंप में भी शामिल होकर मेंबरों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया। इस मौके पर लायन प्रमोद दुकानिया ,लाइन बृजमोहन शाह विष्णु, लायन सुरेश कुमार बाकलीवाल और लायन सुशील शर्मा मौजूद थे।