ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को मिल रहा है चलंत सोलर पंप सेट, 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी सुविधा

रिपोर्ट: MANISH 8 घंटे पहलेझारखण्ड

इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी उपस्थित रहे

सरायकेला में किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को मिल रहा है चलंत सोलर पंप सेट, 90 प्रतिशत अनुदान पर मिलेगी सुविधा

सरायकेला-खरसावां : जिले में आत्मा परियोजना के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित किसान समृद्धि योजना के तहत किसानों को चलंत सोलर पंप सेट उपलब्ध कराया जा रहा है। आत्मा के परियोजना निदेशक विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि यह योजना किसानों को सशक्त बनाने और सिंचाई सुविधा को बेहतर करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसानों को दो एचपी क्षमता का चलंत सोलर पंप सेट कुल लागत 1,81,075 रुपये में से मात्र 18,175 रुपये की राशि डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) के रूप में जमा कराकर दिया जा रहा है जबकि शेष 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन की जा रही है। परियोजना निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूरी की जाती है जिसमें किसान को अपने राशन कार्ड और अन्य दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। इसके बाद साइट वेरीफिकेशन, डीडी समर्पण, अनुमोदन और अंतिम वितरण की प्रक्रिया पूरी होती है। उन्होंने बताया कि यह सोलर पंप सेट चलंत (पोर्टेबल) होने के कारण किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। इससे डीजल और बिजली की बचत होती है और किसान इसे जरूरत अनुसार खेत में ले जाकर उपयोग कर सकते हैं तथा सुरक्षा की दृष्टि से घर भी ला सकते हैं। अब तक 40 पंपसेट का वितरण किया जा चुका है और आज 24 और किसानों को पंपसेट वितरित किए गए। कुल मिलाकर जिले को 247 पंपसेट वितरण का लक्ष्य मिला है जिसे फेज वाइज प्रखंड स्तर पर पूरा किया जा रहा है। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा भी उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना हमारे जिले के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। पहले पानी की कमी के कारण किसान खेती नहीं कर पाते थे लेकिन अब सोलर पंप सेट से उन्हें भरपूर पानी मिलेगा और खेती करना आसान हो जाएगा। यह सरायकेला-खरसावां जिले के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। योजना से जुड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों ने इस पहल की सराहना की और योजना के प्रति उत्साह जताया।

इन्हें भी पढ़ें.