UPDATE : रजरप्पा के जान्हे पहाड़ी से मिले मासूम भाई-बहन, अपहरण गिरोह का भंडाफोड़, भिखारी दंपति गिरफ्तार
धुर्वा से लापता अंश-अंशिका सकुशल बरामद, रामगढ़ के रजरप्पा से मिली बड़ी सफलता

रांची/रामगढ़ : राजधानी रांची के धुर्वा इलाके से लापता हुए मासूम भाई-बहन अंश और अंशिका को पुलिस ने रामगढ़ जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया है। रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बच्चों की बरामदगी की आधिकारिक पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों बच्चों को चितरपुर स्थित जान्हे की पहाड़ी से सुरक्षित निकाला गया है। इस कार्रवाई में बजरंग दल के सदस्यों की भी अहम भूमिका रही जिनकी सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। एसपी अजय कुमार के अनुसार दोनों बच्चे सोनम और सूर्या नामक दंपति के पास पाए गए। स्थानीय लोगों को जब संदेह हुआ कि हाल ही में शादीशुदा इस दंपति के पास बच्चे कैसे हैं तो उन्होंने पूछताछ की। बच्चों की तस्वीरें जब परिजनों को भेजी गईं तब उनकी पहचान की पुष्टि हो सकी। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनम और सूर्या मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के निवासी हैं और रजरप्पा क्षेत्र में भीख मांगकर जीवन यापन कर रहे थे। बच्चों को अपने पास रखकर वे चितरपुर में किराए का कमरा लेने की योजना बना रहे थे। बरामदगी की सूचना मिलते ही रांची ग्रामीण एसपी सहित कई थाना प्रभारी रामगढ़ पहुंच गए। फिलहाल दोनों बच्चों को एसपी आवास लाकर काउंसलिंग की जा रही है और पूरे अपहरण गिरोह की जांच तेज कर दी गई है।