ताज़ा-ख़बर

वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर पहल, 400 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

बीएसआईएल परिसर में सामाजिक सरोकार की मिसाल, ठंड में गरीबों को मिली राहत

वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड की सीएसआर पहल, 400 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

चांडिल : बढ़ती ठंड को देखते हुए चांडिल के हुमीद स्थित बीएसआईएल में संचालित वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सोमवार को सीएसआर फंड के तहत एक सराहनीय सामाजिक पहल की गई। कंपनी द्वारा लगभग 400 जरूरतमंद असहाय महिला एवं पुरुषों के बीच कंबलों का वितरण किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक सविता महतो ने लाभार्थियों को कंबल प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक सविता महतो ने कहा कि ठंड के इस मौसम में कंबल मिलने से गरीब और असहाय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ठंड से बचाव के लिए कंबल का नियमित उपयोग करें। विधायक ने यह भी कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार जरूरतमंदों के लिए इस तरह के जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में कंपनी के सीईओ शंकर सामंता ने कहा कि वनराज स्टील प्राइवेट लिमिटेड सामाजिक दायित्वों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है और आगे भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे कार्य जारी रहेंगे। मौके पर कंपनी प्रबंधन, जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरुष उपस्थित थे।

इन्हें भी पढ़ें.