ताज़ा-ख़बर

कांड्रा हाट बाजार में मनमानी वसूली से सब्जी विक्रेता नाराज़

रिपोर्ट: MANISH 18 दिन पहलेझारखण्ड

बिना सीमांकन और सफाई व्यवस्था के वसूला जा रहा शुल्क

कांड्रा हाट बाजार में मनमानी वसूली से सब्जी विक्रेता नाराज़

कांड्रा : हाट बाजार में इन दिनों अव्यवस्था और गंदगी के बीच मनमाने ढंग से मासूल वसूली शुरू कर दी गई है। बाजार में न तो जगह का सीमांकन किया गया है और न ही सफाई की ठोस व्यवस्था है इसके बावजूद सब्जी विक्रेताओं से 30 रुपये से 100 रुपये तक शुल्क लिया जा रहा है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि गंदगी और अव्यवस्था के बीच व्यापार करना उनकी मजबूरी है लेकिन ऊपर से शुल्क वसूली उनके लिए अतिरिक्त बोझ बन गई है। उनका आरोप है कि वसूली की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई और न ही कहीं रेट चार्ट का बोर्ड लगाया गया है। इस कारण मनमानी ढंग से उनसे पैसा वसूला जा रहा है। व्यापारियों ने सवाल उठाया कि जब तक बाजार में सीमांकन, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होतीं, तब तक शुल्क वसूलना अनुचित है। विक्रेताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है और उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पहले बाजार की उचित व्यवस्था की जाए और तभी शुल्क वसूला जाए। फिलहाल इस मनमानी मासूल वसूली को लेकर सब्जी विक्रेताओं में गहरा असंतोष है। स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है और व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन जल्द इस पर हस्तक्षेप करेगा।

इन्हें भी पढ़ें.