मांझी परगना महासम्मेलन के माध्यम से ग्राम प्रधानों को किया जाएगा सशक्त और जागरूक : चंद्र मोहन
मांझी बाबा के पावर और अधिकार जो धारा 20 में समाहित है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है।
पाकुड़। मांझी परगना एवेन वैसी संथाल परगना के प्रमंडलीय संयोजक चंद्र मोहन हांसदा ने कहा कि 3 अक्टूबर को पाकुड़ के गोकुलपुर हटिया मैदान में मांझी परगना का महा सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और बोरियों के पूर्व विधायक लोबीन हेंब्रम ग्राम प्रधानों को संबोधित करेंगे।
प्रमंडलीय संयोजक श्री चंद्रमोहन मंगलवार को बाजार समिति प्रांगण परिसर में प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि 3 अक्टूबर को आयोजित मांझी परगना का महासम्मेलन की तैयारी पर कहा कि कुछ लोग ग्राम प्रधानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। लेकिन वास्तविक सच्चाई यह है कि इस महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य है कि हम आज देश की आजादी के 78 साल बाद और झारखंड बनने के 24 बाद साल बाद भी संथाल परगना में एस पी टी एक्ट का शक्ति से अनुपालन नहीं हो पा रहा है।
आज आदिवासी की जमीनों की कौड़ी के भाव में खरीद बिक्री की जा रही है, मांझी बाबा के पावर और अधिकार जो धारा 20 में समाहित है, उसका दुरुपयोग किया जा रहा है। बेबस आदिवासियों की जमीन को औने पौने भाव में खरीदी और बेची जा रही है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर मांझी परगना बाबा को जागरूक और सशक्त करने के लिए सम्मेलन के माध्यम से उन्हें संदेश देने का काम होगा। आज जिस तरह से आदिवासियों की जमीन को हड़प कर, खरीद कर उन्हें बेदखल किया जा रहा है ।
अगर लोग समय रहते सजग और जागरूक नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं कि लोग अपने ही जमीन और घर से बेघर हो जाएंगे। मांझी परगना व्यवस्था को मजबूत करना और सशक्त बनाने के लिए इस महासम्मेलन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। झारखंड में आज संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन कर जमीनों की हेरा फेरी की जा रही है।यहां बांग्लादेशी घुसपैठ के नाम पर आदिवासियों की जमीन को हड़पने का काम किया जा रहा है । अगर हम ग्राम प्रधान सजक और सशक्त नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं कि हम अपनी संस्कृति और सभ्यता , अपनी पहचान को को बैठेंगे । उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपील की और कहा कि अधिक से अधिक इस महा सम्मेलन में ग्राम प्रधान भाग ले और अपने अधिकार और कर्तव्य को जाने, समझे।उन्हें सशक्त और मजबूत बनने के लिए मार्गदर्शन को जाने और समझे। प्रेस वार्ता में शहर कोल के मुखिया विकास गौर ,शिव मुर्मू, नारायण किस्कू, प्रकाश गौड़,मुन्ना हेंब्रम मौजूद थे।