ताज़ा-ख़बर

आनंदपुर में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत

रिपोर्ट: VBN News Desk8 घंटे पहलेझारखण्ड

वन विभाग और पुलिस टीम सतर्क, इलाके में दहशत का माहौल

आनंदपुर में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत

चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के आनंदपुर प्रखंड अंतर्गत बिंजु पंचायत के रुंघी गांव स्थित केंदाडीह टोला में शुक्रवार शाम जंगली हाथी के हमले में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान 55 वर्षीय सेम लुगुन के रूप में की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सेम लुगुन अपने खलिहान की ओर जा रहे थे तभी अचानक एक दंतैल हाथी वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया। हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर 10-20 फीट दूर पटक दिया और सिर कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान हाथी की तेज गर्जना से पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तत्काल पंचायत की मुखिया ज्योति सिंह ने वन विभाग को दी। इसके बाद आनंदपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी तरुण सिंह ने मौके पर वनकर्मियों को भेजा और मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये की तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई। ग्रामीणों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विभाग ने पटाखे और टॉर्च भी वितरित किए। शनिवार सुबह आनंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। घटना के बाद रुंघी और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण रात होते ही घरों में कैद रहने को मजबूर हैं और जंगली हाथियों की गतिविधियों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.