ताज़ा-ख़बर

प्रभात पार्क में मतदाता मैपिंग कैंप, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा की सक्रिय भूमिका

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

2003 की मतदाता सूची से मिलान कर मतदाताओं को दिया गया मैपिंग प्रशिक्षण

प्रभात पार्क में मतदाता मैपिंग कैंप, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा की सक्रिय भूमिका

आदित्यपुर : प्रभात पार्क में शनिवार को मतदाता मैपिंग से संबंधित विशेष कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य विभिन्न मतदान केंद्रों के मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान कर उन्हें अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराना तथा मैपिंग से जुड़ी प्रक्रिया की जानकारी देना था। कैंप में बड़ी संख्या में स्थानीय मतदाताओं ने भाग लेकर अपने नाम, पता और अन्य विवरणों की जांच कराई। कैंप के सफल आयोजन में आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड-17 की पूर्व वार्ड पार्षद नीतू शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने न केवल स्थानीय लोगों को कैंप में पहुंचने के लिए प्रेरित किया बल्कि मतदाताओं को मैपिंग की उपयोगिता और इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जागरूक किया। नीतू शर्मा ने कहा कि सही और अद्यतन मतदाता सूची लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम है। इस अवसर पर बीएलओ, बीएलओ सुपरवाइजर सहित सच्चिदानंद चौधरी, सुरेंद्र कुमार सिंह, नंदीश्वर कृष्ण सिंह, मनीष कुमार, अमन राज, अभिषेक मिंज, सत्यम भारद्वाज एवं रंजीत कुमार सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों द्वारा उपस्थित मतदाताओं को यह भी बताया गया कि वे भविष्य में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से मैपिंग संबंधी जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते हैं। आयोजकों ने बताया कि अगला मैपिंग कैंप 22 दिसंबर 2025 को आंबेडकर पुस्तकालय, जयप्रकाश उद्यान, आदित्यपुर में आयोजित किया जाएगा। आसपास के नागरिकों से समय पर पहुंचकर कैंप को सफल बनाने की अपील की गई है।

इन्हें भी पढ़ें.