ताज़ा-ख़बर

एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 6.98 लाख मतदाता तय करेंगे 12 वार्डों का भविष्य, भाजपा-आप में सीधी टक्कर

रिपोर्ट: VBN News Desk5 दिन पहलेदेश

दिल्ली में मतदान शुरू, 580 बूथों पर 51 उम्मीदवार मैदान में, 3 दिसंबर को आएगा परिणाम

एमसीडी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, 6.98 लाख मतदाता तय करेंगे 12 वार्डों का भविष्य, भाजपा-आप में सीधी टक्कर

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के उप चुनाव के लिए रविवार सुबह साढ़े 7 बजे मतदान शुरू हुआ जो शाम साढ़े 5 बजे तक बिना व्यवधान जारी रहेगा। कुल 6.98 लाख मतदाता 580 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 51 उम्मीदवारों का भविष्य तय करेंगे जिनमें 26 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। वोटों की गिनती बुधवार, 3 दिसंबर को की जाएगी। मतदान प्रक्रिया को पारदर्शी, सुगम और तकनीक-आधारित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। प्रत्येक वार्ड में एक मॉडल मतदान केंद्र और एक महिला-संचालित पिंक बूथ स्थापित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों और चुनाव कर्मियों को तैनात किया गया है ताकि मतदान निर्बाध रूप से संपन्न हो सके। इन उप चुनावों की आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि एमसीडी के कई पार्षदों ने फरवरी 2025 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाई थी। इनमें से कुछ नेता चुनाव जीतकर विधायक बने और उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। इनके इस्तीफे से खाली हुई सीटों को भरने के लिए यह उप चुनाव आयोजित किया जा रहा है। इन 12 वार्डों में मुंडका, शालीमार बाग-बी, अशोक विहार, चांदनी चौक, चांदनी महल, द्वारका-बी, दिचाऊं कलां, नारायणा, संगम विहार-ए, दक्षिणपुरी, ग्रेटर कैलाश और विनोद नगर में मुख्य मुकाबला भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है। इनमें से 9 सीटें पूर्व में भाजपा के पास थीं जबकि 3 वार्ड आम आदमी पार्टी के कब्जे में थे। दिल्ली की राजनीति में इन उप चुनावों को आगामी एमसीडी और विधानसभा समीकरणों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.