जल छाजन मिशन से पाकुड़ में कार्यान्वित योजनाओं का जांच की जिम्मेदारी डीडीसी के जिम्मे:सीईओ वर्णवाल
इस योजना में जो भी त्रुटि या गड़बड़ी है उसे सुधार करने को कहा गया है।
पाकुड़। जल छाजन मिशन की योजनाओं को लेकर पाकुड़ से आ रही लगातार मीडिया में खबरों को लेकर मिशन के सीईओ सह मनरेगा आयुक्त मृत्युंजय बरनवाल ने गंभीरता से लिया है। पाकुड़ में जल छाजन मिशन योजना से कार्यान्वित योजनाओं का वास्तविक लाभ लिट्टीपाड़ा के मेहनतकश आदिवासी, पहाड़ियां किसानों को न मिलने की बात उनके संज्ञान में लाए जाने पर कहा कि उन्होंने इस मामले में पाकुड़ डीडीसी को जांच करने को कहा है। इस योजना में जो भी त्रुटि या गड़बड़ी है उसे सुधार करने को कहा गया है।
उल्लेखनीय है कि पाकुड़ में वित्तीय वर्ष 21, 22 से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से आदिवासी, पहाड़ियां किसानों को प्रमोट करने के लिए जल छाजन मिशन योजना से लिट्टीपाड़ा के चार पंचायत में जल संचयन से लेकर किसानों को खेती के लिए नवीनतम तकनीक से उन्हें अवगत करा कर समृद्ध और खुशहाल बनाने की योजना की गई। लेकिन कहीं ना कहीं जल छाजन मिशन योजना के तकनीकी विशेषज्ञ चंदन की मनमानी या लापरवाही कहें उक्त योजना का वास्तविक लाभ मेहनतकश आदिवासी, पहाड़ियां किसानों तक नहीं पहुंच पाई। हालांकि जल छाजन मिशन के सीईओ सह मनरेगा आयुक्त के आदेश पर पाकुड़ डीडीसी ने चार सदस्यीय टीम गठित कर उक्त योजना की जांच की जिम्मेदारी उन्हें दी है। लेकिन जिन लोगों को जांच टीम में शामिल की गई है वह अधिकारी ही उक्त योजना के कार्य एजेंसी के अधिकारी है।
ऐसे में जांच टीम अपने जांच में योजना का वास्तविक जांच की धरातलीय सच्चाई कितनी ईमानदारी और निष्पक्षता से करेगी यह सहज समझा जा सकता है। हालांकि की उक्त योजना को लेकर मनरेगा आयुक्त ने बुधवार को अपने राज्य स्तरीय समीक्षा के दौरान जल छाजन की योजनाओं को धरातल पर उतारकर किसानों को वास्तविक लाभ देने की हिदायत दी है। हालांकि इस बाबत झारखंड जल छाजन मिशन के प्रशाखा पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि मंगलवार को वीसी के जरिए के जल छाजन की योजनाओं की समीक्षा की गई और कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश सभी तकनीकी विशेषज्ञ को दी गई है।
लिट्टीपाड़ा में जल छाजन की योजनाओं में हुई गड़बड़ी की जांच हो:विधायक हेमलाल मुर्मू
लिट्टीपाड़ा विधानसभा के विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा कि लिट्टीपाड़ा में जल छाजन मिशन से कार्यान्वित योजनाओं की में हुई गड़बड़ी की जांच होनी चाहिए। विधायक ने कहा कि लिट्टीपाड़ा में जल छाजन मिशन से संपन्न हुई योजना की स्थलीय जांच हो और उसमें जो भी इस योजना के कार्यान्वयन में कोताही या लापरवाही बरतने का काम किया है उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उक्त योजना में हुई गड़बड़ी की बात हमारे संज्ञान में आई है।योजना में हुई गड़बड़ी की जांच में वास्तविकता आने पर जिम्मेवार लोगों पर कारवाई होगी। इस गड़बड़ी में जो भी जिम्मेवार होंगे उन पर निश्चित रूप से कार्रवाई होगी.