ताज़ा-ख़बर

सड़क हादसे में महिला घायल, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने दिखाई मानवता की मिसाल

रिपोर्ट: MANISH 9 घंटे पहलेझारखण्ड

ऑटो से खुद पहुँचाया अस्पताल, समय पर मदद से बची महिला की जान

सड़क हादसे में महिला घायल, ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो ने दिखाई मानवता की मिसाल

गम्हरिया : थाना क्षेत्र के निर्मल पथ के समीप शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में छोटा गम्हरिया में किराए के मकान में रहने वाले शिबू मोदक की पत्नी अर्चना मोदक गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया गया कि सड़क पार करते समय एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला के सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गईं जबकि उनकी गोद में मौजूद तीन वर्षीय पुत्र को हल्की चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान सूरज लाल महतो तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एम्बुलेंस का इंतजार न कर अपने खर्चे से ऑटो की व्यवस्था कर घायल महिला को तुरंत आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित अस्पताल भिजवाया। समय पर मिली मदद से महिला की जान बच गई और उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान के इस संवेदनशील और त्वरित कदम की सराहना करते हुए कहा कि सूरज लाल महतो ने एक सच्चे जनसेवक की मिसाल पेश की है जिनकी तत्परता और मानवीय भावना समाज के लिए प्रेरणा है।

इन्हें भी पढ़ें.