झामुमो की गम्हरिया प्रखंड कमेटी गठन को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, केंद्रीय कमेटी को भेजी जाएगी दावेदारों की सूची
बैठक में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई।

गम्हरिया : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरायकेला-खरसावां जिला कमेटी के अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड कमेटी गठन को लेकर शुक्रवार को शहनाई भवन, गम्हरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में गम्हरिया प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर कई कार्यकर्ताओं ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। कार्यकर्ताओं ने समर्थकों के साथ अपनी उम्मीदवारी को लेकर जिला अध्यक्ष शुभेंदु महतो, सरायकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, कृष्ण बास्के समेत अन्य नेताओं के समक्ष अपनी दावेदारी प्रस्तुत की। सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं की दावेदारी को सूचीबद्ध कर केंद्रीय कमेटी को भेजा जाएगा जहां से अंतिम निर्णय लिया जाएगा। बैठक में बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिन्होंने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई। JMM नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर मजबूत संगठन निर्माण पार्टी के विस्तार के लिए बेहद जरूरी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि योग्य और समर्पित कार्यकर्ताओं को उचित जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इस सम्मेलन से गम्हरिया प्रखंड में JMM की संगठनात्मक मजबूती और एकजुटता को बल मिला है जिससे आगामी राजनीतिक रणनीति को दिशा मिलेगी।