मनिका प्रमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के खिलाफ मजदूरों का विरोध तेज, बीडीओ को सौंपा आवेदन
मजदूरों ने बताया कि योजना के तहत किए गए कार्यों का उचित भुगतान किया गया है

मनिका प्रतिनिधी। मनिका प्रखंड में बिरसा हरित आम बागवानी योजना को लेकर भ्रष्टाचार के आरोपों ने नया मोड़ ले लिया है। कोपे पंचायत के जेरुआ गांव निवासी विशाल सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अब योजना में कार्य करने वाले मजदूर भी मुखर हो गए हैं। मजदूरों ने प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी पर अवैध तरीके से योजना की राशि निकालने का गंभीर आरोप लगाया है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को कई मजदूर प्रखंड कार्यालय पहुंचे और प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार को लिखित आवेदन सौंपते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। आवेदन देने वालों में उमा कुमारी, पुनीता देवी, कमलेश सिंह, ललिता देवी, कोलपती देवी, काशी मियां, कुर्बान मियां, राहुल कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, महयुदीन मियां और धनेशर सिंह शामिल थे। मजदूरों ने बताया कि योजना के तहत किए गए कार्यों का उचित भुगतान किया गया है ।मामले की गंभीरता को देखते हुए बीडीओ संदीप कुमार ने तत्काल तीन सदस्यीय जांच टीम का गठन कर विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उधर, मजदूरों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे। क्या कहते हैं प्रमुख
इस मामले में मनिका प्रखंड प्रमुख प्रतिमा देवी ने बताए की हमारे ऊपर लगाए गए आरोप बे बुनियाद है। कुछ लोग दुर्भावना से ग्रसित होकर हमारी छवि को धूमिल करने के ख्याल से आरोप लगा रहे है।